एप्पल न्यूज़, बिलासपुर
विश्व की सबसे खतरनाक महामारी के खिलाफ नेहरू युवक मंडल बाड़नू के प्रधान राकेश ठाकुर की अगुवाई में बाड़नू-दिगथली पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव बाड़नू के वार्ड नंबर 01 निचला बाड़नू व वार्ड नंबर 02 उपला बाड़नू, घनसेड़ के सभी सार्वजनिक स्थानों जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र बाड़नू , राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाड़नू व राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़नू 01, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़नू 02 राशन का डिपो, आंगनवाड़ी सेंटर व धार्मिक स्थलों जैसे शिव मंदिर,जालपा माता मंदिर,व नारसिंह मंदिर,हनुमान और समस्त धार्मिक स्थलों को नेहरू युवक मंडल बाड़नू के सदस्यों के द्वारा सैनेटाइजेशन किया गया !
थर्मल स्कैनर से लगभग 200 लोगों का तापमान भी मापा गया ताकि लोगों की सेहत और स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा सके और उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे इस मुहिम में आज हमारे साथ वार्ड नंबर 02 के वार्ड मेंबर रूपलाल, वह युवक मंडल के हमारे सदस्य पंकज ठाकुर, विशाल ठाकुर, शिवांश ठाकुर, अजय ठाकुर, अंकित ठाकुर आकाश ठाकुर, विवेक ठाकुर इन सब के सहयोग से पूरे गांव में सैनेटाइजेशन किया गया !
राकेश ठाकुर ने कहा कि मैं अपने सभी युवा साथियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने आज हमारे साथ इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और भविष्य में भी ऐसे ही बढ़-चढ़कर भाग लेते रहें !
यह सैनिटाइजर व मास्क श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर के द्वारा प्रदान किए गए थे इसलिए हम सभी युवक मंडल के सदस्य विधायक श्री नैना देवी जी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं…
हमको मिलकर इस महामारी से लड़ना हैं,
मानवता को जिताना हैं।