IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

CM जय राम ठाकुर ने PM गरीब कल्याण अन्न योजना को 6 माह आगे बढ़ाने के लिए PM नरेन्द्र मोदी का किया आभार व्यक्त

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिमला

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) को अगले छः माह यानि सितम्बर, 2022 तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। यह इस योजना का छठा चरण होगा।

इस योजना का पांचवा चरण मार्च, 2022 में समाप्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल, 2022 से पीएम-जीकेएवाई के रूप में देश में दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम कार्यान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने लगभग 2.60 लाख करोड़ रुपये व्यय किए हैं और अगले छः महीनों यानि सितम्बर, 2022 तक 80,000 करोड़ रुपये व्यय किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम-जीकेएवाई के अंतर्गत होने वाला कुल व्यय लगभग 3.40 लाख करोड़ होगा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित इस योजना के अंतर्गत भारत में लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेशवासी भी लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम-जीकेएवाई के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्यान्न के सामान्य कोटे के अतिरिक्त प्रति व्यक्ति प्रति माह अतिरिक्त पांच किलोग्राम निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा, अर्थात हर गरीब परिवार को सामान्य राशन से लगभग दोगुना राशन मिलेगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

CM के PSO ने पहले IPS ऑफिसर को 'लात' मारी अब एक महिला को, दी जान से मारने की धमकी FIR दर्ज

Sun Mar 27 , 2022
एप्पल न्यूज़, मंडी अपने से बड़े IPS ऑफिसर को लात मारने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा गार्ड PSO एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब के बार इस कर्मचारी ने अपने गांव की एक महिला को लात घूंसे मारे और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं […]

You May Like

Breaking News