एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के प्रतिज्ञा पत्र के बाद भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने रिवाज़ बदलने की कवायद के चलते प्रदेश की जनता के साथ कई नए वायदे किए हैं. डॉ सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में 26 सदस्य की टीम ने इस संकल्प पत्र को तैयार किया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले जो भाजपा ने कहा वह तो किया ही, जो वायदे नही किए उनको भी पुरा किया. भाजपा ने 2 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री योजना, प्रधानमंत्री आवास में दो लाख लोगों को घर बनाकर दिए. आयुष्माम व हिम केयर, उज्ज्वाला योजना, 125 यूनिट फ़्री बिजली व महिलाओं को पचास फ़ीसदी छुट देने जैसे वायदे नही किए थे उनको भी जय राम सरकार ने पुरा किया गया. अब राज नही रिवाज़ बदलेंगे. Aiims, हाइड्रो इंजीनियरिंग, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल Divice पार्क, अटल टनल हिमाचल को दिए.
भाजपा ने 11 मुख्य वायदे किए हैं.
भाजपा सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लगाया जायेगा.
मुख्यमंत्री अन्नदाता योजना के तहत 3000 सालाना सम्मान निधि के रूप में दिया जायेगा, जिससे 9 लाख 83 हजार किसान जुड़ेंगे.
हिमाचल के युवाओं को आठ लाख नोकरियां सरकारी व गैर सरकारी विभागों में दी जायेगी.
अगले पांच साल में प्रधानमंत्री योजना के तहत सभी गाँव को पक्की सड़कों से जोड़ा जायेगा. जिस पर पांच हजार करोड़ खर्च होंगे.
भाजपा सरकार “शक्ति” योजना के तहत बारह हजार करोड़ का निवेश 10 वर्षों में करेगी, सभी मंदिरो का विकास के आसपास विकास होगा.
सेब पैकिंग सामग्री पर GST के 12 फ़ीसदी से ज्यादा प्रदेश सरकार वहन करेगी, सेब बागवानों को लाभ मिलेगा.भाजपा सरकार प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलेगी.
युवाओ के लिए 9 हज़ार करोड़ के कोष के साथ स्टार्टअप योजना स्थापित करेगी.
शहीदों को दी जाने वाली राशि में की जाएगी.
वक्फ बोर्ड की संपतियों का सर्वे कराया जायेगा, अवैध संपतियों के लिए न्यायिक आयोग गठित करेगी.
सरकारी कर्मचारियों के वेतन विसंगतियों को दूर किया जायेगा.
महिलाओं के लिए बिंदु…
भाजपा की सरकार लड़कियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री शगुन के तहत 31 हजार से 51 हजार देगी.
छठी से 12 वीं तक की बेटियों के लिए साइकल और उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही बेटी के लिए एक स्कूटी दी जायेगी
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व होम स्टै के लिए ब्याज मुफ्त ऋण देंगे.
गर्भवती महिलाओं को 25 हजार रुपये की राशि , माता और नवजात की देख भाल के लिए दी जायेगी.
देवी अन्नपूर्णा योजना के तहत साल में 3 lPG सिलिंडर गरीब महिलाओं को देंगे.
गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक महिलाओं को अटल पेंशन से जोड़ा जाएगा.
12 वी कक्षा में शीर्ष में आने वाली छात्रओं को 2500 हर माह देने का वायदा.
गुणवत्ता चारा ख़रीद के लिए उचित मूल्य की दुकानों से ख़रीद.
हिमकेयर कार्ड से कवर न होने वाली महिलाओं को स्त्री शक्ति कार्ड प्रदान किया जायेगा.
हिमाचल के सभी 12 जिलों में 2-2 गर्ल होस्टल खोलें जायेंगे.
सरकारी नौकरियों व शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं को 33 % आरक्षण दिया जायेगा।
भाजपा ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र – 2022’ नाम दिया है। पिछले चुनाव में इसे स्वर्णिम दृष्टिपत्र नाम दिया गया था। नड्डा बोले हरवर्ग का ध्यान रखा जाएगा।

महिलाओं के लिए अलग से 11 संकल्प।
महिला सशक्तिकरण के बारे में विशेष तौर पर भाजपा का दृष्टि पत्र में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेंगे। उज्जवला योजना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, हर घर जल, सुगृहिणी योजना या मातृत्व संरक्षण योजना से महिलाओं के उत्थान की तरफ आगे बढ़े है।
500 करोड़ का प्रबंध कर स्कूल और कालेज में लड़कियों को साइकिल और स्कूटी देने का वायदा ।
500 करोड़ से सेल्फ हेल्प ग्रुप 2 प्रतिशत कम ब्याज दर पर देकर उन्हें आर्थिक तौर पर मजबूत करने का संकल्प।
मातृत्व योजना के तहत गर्भ में बच्चा ठहरने से लेकर बच्चा पैदा होने के साथ उसे घर छोड़ने की जिम्मेवारी पहले से निभाते आए है। साथ ही जो 6 हजार रुपए जयराम सरकार देती रही है उसे 25 हजार किया जायेगा।
3 फ्री एलपीजी सिलेंडर महिला उपभोगताओ को।
युवा और किसानों
बागवानी
सरकारी कर्मचारी को न्याय
धार्मिक पर्यटन
भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएगी, जिसके लिए
समिति बनाई जायेगी
प्रधानमन्त्री किसान समान योजना के साथ भाजपा सरकार
3 हज़ार सालाना अतिरिक्त किसानों को देगी
8 लाख से ज्यादा नौकरी देने का ऐलान
सभी गांवों में पक्की सड़क से जोड़ना
शक्ति योजना ,12 हज़ार करोड़ का प्रावधान कर infrastructure और ट्रांसपोर्टेशन बढ़ाया जायेगा
सेब पैकिंग मैटीरियल से
12 फ़ीसदी जीएसटी ही रहेगा बाकी सरकार वहन करेगी
5 नए मेडिकल कॉलेज,
मोबाइल क्लिनिक वन दोगुनी की जायेगी हर विधान सभा क्षेत्र में
हिम स्टार्ट अप योजना 900 करोड़ का प्रावधान,
सैनिकों जो शहीद होते उनको आर्थिक मदद बढ़ाएंगे
भाजपा सर्वे करेंगी और वक्फ बोर्ड को संपति को ज्यूडिशियल दायरे में लाकर उसकी सत्यता जांची जायेगी
कर्मचारियों की वित्तीय अनियमितताओं को दूर किया जाएगा।






