एप्पल न्यूज, शिमला
बरसात की भारी तबाही के बाद अब पर्यटक शिमला का रुख करने लगे हैं। पड़ोसी राज्यों से पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं और शिमला की वादियां पर्यटकों को पहले की तरह लुभा रही हैं। दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।
इसके चलते राजधानी के मुख्य बाजार के साथ सरकारी और निजी दफ्तर बंद है। ऐसे में दिल्ली से बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए शिमला पहुंचे हैं।
पर्यटन कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है। शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने से कारोबारी के चेहरे भी खिल उठे हैं।
दिल्ली से शिमला घूमने के लिए आए पर्यटकों ने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के चलते दिल्ली में लॉकडाउन जैसा माहौल है।
साथ ही सितंबर के महीने में गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शिमला में मौसम बेहद खूबसूरत है। पर्यटक यहां की वादियों का मजा ले रहे हैं और खूबसूरत पहाड़ों का दीदार कर रहे हैं।
पर्यटकों ने कहा कि उन्हें शिमला पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का कोई सामना नहीं करना पड़ा। सभी सड़क खुल गई है और सरकार-प्रशासन भी बेहतरीन काम कर रही है।
इसके अलावा अन्य राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वह भी पहले हिमाचल आने से डर रहे थे क्योंकि यहां पर बारिश से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था लेकिन जब वह यहां पहुंचे तो उन्होंने हर परिस्थितियों को सामान्य पाया हैं। मौसम सुहावना है जिससे घूमने। का मजा। आ रहा है।
वहीं शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर एसोसिशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने कहा कि शिमला में अब फिर से पर्यटकों की आमद बढ़ रही है।
प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटकों का हिमाचल आना बंद हो गया था लेकिन अब हालत सामान्य हैं। अगले सप्ताह तक होटलों की ऑक्यूपेंसी 70से 80फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है।