एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 22 जुलाई, 2024 सोमवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे अभी हाल ही में 14वीं विधान सभा के लिए सम्पन्न हुए उप चुनावों में नव निर्वाचित विधान सभा सदस्यों को सदन में शपथ दिलाएँगे।
कुलदीप सिंह पठानियां 10- देहरा से निर्वाचित हुईं सदस्या कमलेश ठाकुर, 38- हमीरपुर से आशीष शर्मा तथा 51- नालागढ़ से हरदीप सिंह बावा को विधान सभा सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे।
यह शपथ समारोह 22 जुलाई को पूर्वाह्न 11:00 बजे सदन के अन्दर आयोजित किया जाएगा।