“यूनिवर्सल कार्टन” के लागू होने से बागवान सहित व्यापारी, खरीददार और मजदूर भी प्रसन्न और संतुष्ट- रोहित ठाकुर

एप्पल न्यूज, शिमला

विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रदेश के आखिरी नागरिक तक समग्र और समावेशी विकास हेतु कृतसंकल्प है।

जहाँ बागवानी के क्षेत्र मे सरकार ने इस वर्ष ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेते हुए यूनिवर्सल कार्टन को लागू किया जिससे की सूक्ष्म एवं लघु स्तरीय बागवानों को विशेष रूप से लाभ पहुंच रहा है।

सरकार के इस निर्णय से न केवल किसान बागवानों का सेब आज 20 किलो की पेटी मे 5000 से 6500 रुपये प्रति पेटी तक बिक रहा है वहीं वज़न के नाम पर हो रही लूट से भी बागवानों को मुक्ति मिली है। 

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन के विषय पर उनके विरोधियों द्वारा आम बागवान को हमेशा गुमराह किया गया जबकि कांग्रेस सरकार ने इसे लागू कर साहस दिखाया है।

बागवानों ने भी इसे खुले मन से स्वीकार किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। सरकार के इस निर्णय से न केवल बागवान लाभान्वित हुए है बल्कि इस व्यवसाय से जुड़े बाहरी राज्यों के व्यापारी, खरीददार और मजदूर भी प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई देते है।

उन्होंने बताया कि इस विषय पर विपक्ष का चेहरा बेनकाब हुआ है और जनता ने उनके असली चरित्र को पहचाना है। इससे बागवानों को न केवल उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल रहा है बल्कि हज़ारों करोड़ के सेब उद्योग को भी एक सकारात्मक दिशा मिलेगी।

साथ ही कांग्रेस सरकार ने एमआईएस के तहत बागवानो से खरीदे गए सेब की 153 करोड़ की बकाया राशि भी एकमुश्त जारी कर दी है, जिसमे से 90 करोड़ रुपये पिछली भाजपा सरकार के समय की देनदारी थी।

उन्होंने बताया कि सेब के समर्थन मूल्य मे वर्तमान सरकार ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। जहाँ इससे पहले इसमें 50-60 पैसे की बढ़ोतरी होती थी वहीं वर्तमान सरकार ने 1.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

Share from A4appleNews:

Next Post

7 साल से लटकी है "PET की भर्ती", शिमला में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ का "प्रदर्शन", भर्ती शुरू न की तो "आमरण अनशन" और "आत्मदाह" की चेतावनी

Sat Aug 10 , 2024
7 साल से नहीं हो पाई है शारीरिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती, सरकार पर लगाए जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को लटकाने के आरोप एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल प्रदेश के लगभग दो हजार शारीरिक शिक्षकों के पद खाली चल रहे हैं। 870 के करीब पदों को भरने की पूर्व सरकार ने […]

You May Like

Breaking News