IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

रामपुर HPS में स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के लिए बलिदानियों की कुर्बानी को किया याद

एप्पल न्यूज, बायल निरमंड

रामपुर जल विद्युत स्टेशन, बायल द्वारा 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह आज दिनांक 15.08.2024 को विधिवत हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में परियोजना प्रमुख विकास मारवाह,मुख्य महा प्रबंधक मुख्यातिथी के रूप में उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ विकास मारवाह ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रीय गान के साथ किया। परियोजना में तैनात सीआईएसएफ एवं हिम्पेस्को के जवानों द्वारा परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी तथा वहां उपस्थित सभी कर्मचारियों, उनके परिवारजन एवं बच्चों ने एसजेवीएन गीत गाया।


परियोजना प्रमुख मारवाह ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी। उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन सभी अमर शहीदों को शत-शत नमन और श्रद्ध़ांजलि जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया।

उन्होंने इस पावन पर्व पर सबको अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर ईमानदारी एवं जवाबदेही के साथ उत्कृष्ट कार्य करने का आहवाहन किया। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।

हमें अपने देश, निगम, परियोजना की प्रगति और विकास के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए। इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम ’’विकसीत भारत’’ रखी गई है। यह साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

2047 में भारत की आजादी के 100 साल पूरे होंगे। विकसित भारत थीम के तहत इस स्वतंत्रता दिवस पर कई महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे कि आर्थिक विकास, शिक्षा एवं कौशल विकास, स्वास्थ्य और कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समावेश पर जोर दिया जा रहा है।

एसजेवीएन को ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया द्वारा वर्ष 2024 में ऊर्जा , तेल एवं गैस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।

यह मान्यता उत्कृष्टता, नवाचार तथा सर्वोत्कृष्ट कार्य संस्कृति के प्रति हमारी निरंतर खोज को प्रदर्शित करती है। हमारी इस उपलब्धि का श्रेय उन सभी कार्मिकों को जाता है, जिन्होंने एसजेवीएन को एक सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थल तथा प्रेरणास्रोत एवं उपलब्धि का स्तम्भ बनाया।

उन्होंने कहा कि मैं इस कथन में दृढता से विश्वास रखता हूं कि ’’किसी व्यवसाय में महान कार्य कभी एक व्यक्ति द्वारा नहीं किए जाते, बल्कि वो कार्य लोगों की टीम द्वारा सम्पन्न किए जाते हैं ’’आगामी भविष्य की ओर देखते हुए आाईए, हम न केवल अपनी गत उपलब्धियों पर नजर डालें अपितु आगामी रोमांचक अवसरों के लिए भी तैयार रहें।

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा जी की अगुवाई में एसजेवीएन देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहा है।

सुशील शर्मा जी के गतिशील नेत्तृत्व में एसजेवीएन के सांझां विज़न – 25000 मेगावाट वर्ष 2030 तक, 50000 मेगावाट वर्ष 2040 तक की ओर तेजी से बढ़ेगा और गौरवशाली सफलता की गाथा लिखेगा। हाल ही में एसजेवीएन ने 90 मेगावाट की ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना को सुलतापूर्वक कमीशन्ड़ कर दिया है।

इस परियोजना का क्रियान्वयन एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एसजीईएल द्वारा किया गया है।रामपुर एचपीएस को कमीशिनंग हुए इस वर्ष 10 साल पूर्ण हो जाएंगे।

हाल ही में 5 अगस्त, 2024 के दिन रामपुर एचपीएस ने कमीशिनंग के बाद से 20 बिलियन यूनिट का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इसके साथ ही रामपुर एचपीएस ने अपने सर्वाधिक दैनिक कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए 27 जुलाई, 2024 को 11.0232 मिलियन यूनिट उत्पादन कर नवीन सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान स्थापित किया है।
एसजेवीएन प्रबंधन के कुशल नेत्तृत्व एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप ब्ैत् नीति के तहत रामपुर परियोजना द्वारा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 की अवधि के दौरान अब तक 11712 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।
कार्यक्रम के अन्त में परियोजना प्रमुख द्वारा सीआईएसएफ एवं हिम्पेस्को के जवानों को पुरस्कृत किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी में साधारण तरीक़े से मनाया स्वतन्त्रता-दिवस

Fri Aug 16 , 2024
कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने किया ध्वजारोहण एप्पल न्यूज, झाकड़ी रामपुर बुशहर “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमाराहम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा”इन्हीं पंक्तियों को व्याख्यायित करते हुए मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने 1500 मेगावॉट- नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) […]

You May Like

Breaking News