IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

कर्मचारी महासंघ ने सरकार को वार्ता के लिए दिया मंगलवार तक का समय, अन्यथा “काले बिल्ले” लगाकर करेंगे मॉनसून सत्र में काम

राजेश धर्माणी के बयां पर बिफरे, बोले मंत्री बनने की नहीं थी काबिलियत, अगली बार बिलासपुर छोड़ कहीं और से चुनाव लड़कर दिखाए

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों का लंबित डीए और एरियर का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है। सचिवालय कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सचिवालय सेवाएं कर्मचारी महासंघ ने फिर से जनरल हाउस किया और सरकार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला।

दो दिन पहले हुए हाऊस के बाद कर्मचरियों को उम्मीद थी कि सरकार की ओर से वार्ता के लिए बुलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे कर्मचारी खासे गुस्से में है।

इस दौरान कर्मचारियों ने मंत्री राजेश धर्माणी के बयां पर रोष जताया और उन्हें यह तक कह दिया कि वे मंत्री बनने के काबिल ही नहीं हैं।

कर्मचारी नेताओं ने सरकार पर फिजूलखर्ची करने का आरोप लगाया है औ कहा कि कर्मचारियों के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है।

जबकि सरकार के  मंत्री, सीपीएस और विभागाध्यक्षों द्वारा बेतरतीब फिजूलखर्ची की जा रही है। माननीयों के लिए फिजूलखर्ची और अधिकारियों की नाकामियों के चलते ही प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा है।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कर्मचारियों की मांगो को नहीं माना गया तो कर्मचारियों ने ये तय किया है कि सरकार यदि मंगलवार 27 अगस्त विधानसभा सेशन से पहले वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो कर्मचारी विधानसभा सेशन के  दौरान काले बिल्ले लगाकर विरोध जाहिर करेंगे और विधानसभा सेशन के बाद 10 सितंबर से आंदोलन को और तेज करेंगे।

वहीं संजीव शर्मा ने मंत्री राजेश धर्माणी के बयां पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजेश धर्माणी सीएम सुक्खू के खास मित्र हैं।

जिस तरह से उन्होंने बयां दिया है उससे लग रहा है कि वे सीएम के शत्रु हैं। राजेश धर्माणी बयां के लिए माफी मांगे अन्यथा अंजाम भुगतने को तैयार रहे।

धर्माणी में मंत्री बनने की काबिलियत नहीं है इसलिए पूर्व कांग्रेस सरकार ने उन्हें मंत्री नहीं बनाया था। मंत्री में अगर दम है तो बिलासपुर छोड़ कर कहीं और से चुनाव लड़कर दिखाए।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार और कर्मचारियों के गतिरोध के बीच प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में हुई "मिनी JCC"

Sat Aug 24 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर जी की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । महासंघ द्वारा मुख्यमंत्री महोदय से जल्द संयुक्त संयुक्त सलाहकार समिति (JCC) की बैठक के लिए आग्रह किया गया ताकि कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का […]

You May Like

Breaking News