एप्पल न्यूज़, लुहरी रामपुर बुशहर
लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन 210 mw स्टेज-1 ने मजदूरो को जुलाई व अगस्त माह के वेतन का भुगतान ना करने पर परियोजना का काम बंद कर दिया।
इस काम बंदी में मजदूरों को सम्बोधित करते हुए सीटू शिमला ज़िला सचिव अमित यूनियन अध्यक्ष राजपाल, सचिव सतीश ने कहा कि परियोजना में श्रम कानूनों की खुली उलंघना हो रही है और सतलुज जल विद्युत निगम मूक दर्शक बना हुआ है।
मजदूर नेताओं ने कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम देश की नवरतन कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 2023-24 में 908 करोड़ का मुनाफा कमाने वाली कंपनी 50 मज़दूरों के 2 महीने के वेतन का भुगतान नहीं कर रही है।
मजदूरों को वेतन ना देना मुख्य नियोक्ता सतलुज जल विद्युत निगम के मजदूर विरोधी रवैये को दर्शाती है।
लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट वरकर्ज़ यूनियन ने SJVNL व पटेल परियोजना प्रबंधन को चेतावनी दी है यदि समय रहते मजदूरों को जुलाई और अगस्त के वेतन का भुगतान नहीं करेगी तो यूनियन उग्र आंदोलन करते परियोजना का काम अनिश्चित समय के लिए बंद करेंगे।
इस हड़ताल में मोहर सिंह, परस राम, मंजीत, सुनील, प्रदीप, विनोद, भुवनेश, चन्द्रेश , खेम चंद, ओम प्रकाश आदि साथी मौजूद रहे।