एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल युवा कांग्रेस द्वारा देश मे बढ़ती पेट्रोल डीज़ल की किंमतों के विरोध में राजीव भवन शिमला से D C कार्यालय तक विरोध रैली निकालकर ,देश मे बैठी अंधी बहरी सरकार को जगाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया यह रोष प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी की अध्यक्षता में किया गया
सरकार लगातार पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ा रही है, एक तरफ देश को फिरसे विश्व गुरु बनाने के खोखले वादे कर रही है और देश की सम्पति को बेचकर सरकार काम चला रही है ,क्योंकि सरकार के पास अब राजस्व का कोई दूसरा साधन नहीं है,इसलिए केंद्र सरकार अपना खजाना भरने के लिए अब पेट्रोल डीजल की किंमते बड़ा रही है, लेकिन बोझ आम जनता पर पड़ रहा है।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है।इस कारण महंगाई चरम सींमा तक पहुंच गई है।
मोदी सरकार जनता के इस दर्द को समझ नहीं रही है।
जैसे कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल में पेट्रोल की कीमत बढ़ोत्तरी के साथ 85.70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव बढ़कर 75.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले बिते दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई थी।
युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से मांग करती है कि महंगाई से कराह रही जनता को सरकार राहत दे । इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष यदुपति ठाकुर प्रदेश महासचिव अखिल अग्निहोत्री, गोविंद शर्मा ,राहुल चौहान, अनु कुमारी ,जिला अध्यक्ष राघव ठाकुर, पूर्व प्रदेश सचिव मनदीप ठाकुर, राहुल नेगी, निखिल बलविंदर कवंर, ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण शिमला भूपेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उपस्थित रहे