IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

10 वें राष्ट्रमण्डल सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली पहुँचे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां

एप्पल न्यूज, नई दिल्ली

हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 10वें राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ सम्मेलन भारत क्षेत्र में भाग लेने वायु मार्ग द्वारा नई दिल्ली पहुँचे हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष 10वें राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ सम्मेलन भारत क्षेत्र का आयोजन राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र नई दिल्ली द्वारा 23 व 24 सितम्बर, 2024 को लोक सभा में किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में देश के 28 राज्यों के पीठासीन अधिकारी तथा जिन राज्यों में विधान मण्डल का प्रावधान है के अध्यक्ष भी भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी राज्य विधान सभाओं की कार्यशैली, वित्तिय स्वायतता तथा एक –दूसरे राज्य के आपसी सम्बन्धों की मजबुती के दृष्टिगत चर्चा के माध्यम से उचित हल निकालना शामिल है।

इसके अतिरिक्त इस सम्मेलन में महत्वूपर्ण विषयों जैसे “स्थायी और समावेशी विकास की प्राप्ति में विधायी निकायों की भूमिका” पर गहन चर्चा की जाएगी।

इस सम्मेलन का शुभारम्भ राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के चेयरमैन एवं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल सरकार 5,700 विशेष रूप से "सक्षम बच्चों" के सपनों को कर रही साकार, मिल रहे समान अवसर

Mon Sep 23 , 2024
एप्पल न्यूज , शिमला समावेशी शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जताते हुए प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए धरातल पर कई महत्वाकांक्षी पहल की हैं ताकि उन्हें सहारा देकर वो अवसर मिल सकें जिनके वे हकदार हैं। सरकार के इन […]

You May Like