एप्पल न्यूज, शिमला
कमजोर-बेसहारा वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करने वाली सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने मजदूरों की न्यूनतम दिहाड़ी 25 रुपए बढ़ा दी है। हिमाचल प्रदेश में अब मजदूरों को कम से कम 400 रुपए दिहाड़ी मिलेगी। इससे पहले दिहाड़ीदारों को 375 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी मिलती थी, जिसमें अब 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

सरकार ने बढ़ी हुई न्यूनतम दिहाड़ी की अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार दैनिक वेतन में 400 रुपए से लेकर 583 रुपए तक न्यूनतम बढ़ोतरी की गई है। इसमें अलग-अलग श्रेणियों के लिए दिहाड़ी की राशि अलग तय की गई है।
श्रम एवं रोजगार विभाग की प्रधान सचिव प्रियंका बासू इंगटी ने इसके आदेश जारी किए हैं।

हिमाचल में न्यूनतम दिहाड़ी की दर –
अकुशल वर्कर्स को 400 रुपए दिहाड़ी और 12 हजार रुपए मासिक मेहनताना
अर्धकुशल कामगारों को 425 रुपए दिहाड़ी और 12750 रुपए मासिक
कुशल कामगारों को 464 रुपए दिहाड़ी और 13920 रुपए मासिक
उच्च कुशल वर्कर्स को 553 रुपए दिहाड़ी और 16590 रुपए मासिक
अधिसूचना के अनुसार क्लेरीक्ल और नॉन टेक्निकल सुपरवाइजरी स्टाफ को 464 रुपए दिहाड़ी और 13920 रुपए मासिक मिलेंगे।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में हैड असिस्टेंट, हैड क्लर्क, हैड कैशियर को 562 रुपए प्रति दिन के हिसाब से और 16860 रुपए प्रति माह के हिसाब से दिए जाएंगे।
इसके अलावा फोरेस्ट्री इंडस्ट्री में क्लैरीक्ल स्टाफ में मैनेजर के पद पर 583 रुपए दिहाड़ी प्रदान की जाएगी।
प्रदेश सरकार के इस निर्णय से कामगारों और मजदूरों को प्रति माह 750 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक बढ़ोतरी होगी जिससे निश्चित रूप से गरीब वर्ग के लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
