IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

लुहरी परियोजना से प्रभावित लोगों के हितों से हो रहा है खिलवाड़, अन्य जिलों में खर्चा जा रहा CSR फंड- राठौर

एप्पल न्यूज़, शिमला

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सतलुज जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन पर आरोप लगाया है कि वह लुहरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों के हितों से खिलवाड़ कर रही है।

उन्होंने कहा है कि हालांकि यह एक सरकारी उपक्रम है बाबजूद इसके इसकी कार्यप्रणाली बड़े धन्ना सेठों अम्बानी व अडानी की तरह है जहां लोगों की कोई भी आवाज नही सुनी जा रही है।
आज यहां एक पत्रकार वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि गत दिन शिमला उपायुक्त की अध्यक्षता में एसजेवीएन के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों के समक्ष इस परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए इनके निराकरण की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को प्रदेश विधानसभा में भी उठाया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि एसजेवीएन ने सीएसआर का पैसा जो इस क्षेत्र के विकास में खर्च होना था,अन्यों जिलों में खर्च किया है। उन्होंने कहा कि यहां  खनन से पर्यावरण को भी बहुत नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही इस परियोजना के पुनः सर्वे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से रामपुर व ठियोग विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

डंपिंग भी सही ढंग से नही हो रही है। यहां सेब व अन्य फसलें भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को अभी तक भी कोई मुआवजा नही मिला है।
राठौर ने कहा कि एसजेवीएल अपने करार के अनुसार कार्य नही कर रहा है । उन्होंने कहा कि करार में स्पष्ट तौर पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी जो पूरी नही हुई है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में 400 से अधिक मजदूरों को परियोजना से बाहर कर दिया है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी से भी अन्याय सहन नही करेगी।

उन्होंने एसजेवीएन से मांग की है कि उन्हें अपने करार को पूरा करते हुए प्रभावित परिवारों के हितों की पूरी रक्षा करनी होगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में इस बार आयेंगे 5 देशों के 20 सांस्कृतिक दल

Wed Oct 9 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला/कुल्लू मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों को 13-19 अक्तूूबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री […]

You May Like

Breaking News