IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

जयसिंहपुर में पेयजल योजनाओं पर व्यय हो रहे 300 करोड़, नया बस अड्डा व जलशक्ति का विश्राम गृह बनाने की घोषणा- अग्निहोत्री

एप्पल न्यूज़, जयसिंहपुर कांगडा

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जयसिंहपुर में शनिवार शाम को राज्य स्तरीय दशहरा उत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 300 करोड़ रुपए पेयजल की विभिन्न परियोजनाओं पर खर्च कर रहे हैं ।

उन्होने कहा अभी पिछले दिनों पंचरुखी में पानी की योजना के लिए 36 करोड रुपए दिया है इसके इलावा सिंचाई की दो नई योजनाएं लगभग 8-8 करोड रुपए की भी स्वीकृत किया है ताकि किसानों को खेतीबाड़ी के लिए प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर में जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह भी निर्मित किया जाएगा इस के लिए भी विभागीय अधिकारियों को औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।


’जयसिंहपुर में बनेगा नया बस अड्डा’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जयसिंहपुर में नया बस अड्डा का निर्माण किया जाएगा ताकि इस के लिए दो करोड़ की राशि व्यय की जाएगी तथा बस अड्डे निर्माण तीव्र गति से किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयसिंहपुर से वोल्वो बस सेवा भी आरंभ की जाएगी।
हिमाचल की कला तथा संस्कृति के संरक्षण को उठाए जाएंगे कारगर कदम
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में कला तथा संस्कृति के संवर्धन तथा संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा हिमाचली कलाकारों को उत्सवों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर मंच उपलब्ध करवाया जाएगा इस के लिए साथ पुरातन कला को संरक्षित करने के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, डॉ आस्था अग्निहोत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष महेश्वर चैहान, ट्रांसपोर्ट बीओडी के सदस्य धर्मवीर धामी व एसडीएम संजीव ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

SDMA द्वारा HOP NJHPS मनोज कुमार को उत्कृष्ट कार्य हेतु सर्वोच्च सम्मान" समर्थ -2024 किया प्रदान

Mon Oct 14 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला/झाकड़ी मनोज कुमार परियोजना प्रमुख , एनजेएचपीएस, एसजेवीएन को आज दिनांक 14/10/2024 को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गेयटी थियेटर में समर्थ-2024 से सम्मानित किया गया l यह सम्मान उन्हें दिनांक 01 अगस्त 2024 को समेज रामपुर में हुए बाढ़ हादसे में बचाव कार्य के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं; सीआईएसएफ […]

You May Like

Breaking News