नवविवाहित सुहागिनों के लिए शुभ नही इस बार का व्रत,न ही करें उद्यापन
एप्पल न्यूज, शिमला
पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सुहागिनें करवाचौथ का व्रत रखती है। दिन भर निर्जला व्रत रखकर रात को चंद्रमा पूजन के बाद ही व्रत खोला जाता है।
इस बार करवाचौथ पर शिमला में शाम 7 बज कर 47 मिनट पर चांद का दीदार हो सकेगा।
बीते तीन दिनों में बाजारों में महिलाओं की खूब भीड़ उमड़ी करवाचौथ पर्व के लिए महिलाओं ने जमकर खरीददारी की।
विद्वान पंडितों के अनुसार आज सुबह से चतुर्थी तिथि है जो कल सुबह तक रहेगी। इस कारण नवविवाहित सुहागिनें इस व्रत को नही रख सकती न ही इस बार व्रत का उद्यापन किया जा सकता है।
इस बार व्रत उन्ही के लिए शुभ है जो सुहागिन पहले से व्रत रखती आ रही है।
हर वर्ष करवाचौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर आता है।
सायकाल में पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:46 से शाम 7:02 बजे तक रहेगा। इसमें माता करवा की कथा पढ़ने से व्रत का फल प्राप्त होता है।