राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव के दूसरे दिन “मिस किन्नौर” प्रतियोगिता, 16 युवतियों में मुकाबला 

एप्पल न्यूज, किन्नौर

30 अक्तूबर से 02 नवंबर, 2024 तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव -2024 के दूसरे दिन आज मिस-किन्नौर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला की 16 युवतियों के मध्य यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

आयोजित मिस-किन्नौर प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागी युवतियों का सर्वप्रथम परिचय राउंड करवाया गया। इसके उपरांत दूसरे राउंड में कैट वॉक का आयोजन किया गया।

मिस-किन्नौर प्रतियोगिता के बचे दो राउंड कल आयोजित किए जाएंगे तथा मिस किन्नौर का खिताब 2 नवंबर, 2024 को महोत्सव के अंतिम दिन विजेता प्रतिभागी को प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर मिस किन्नौर प्रतियोगिता के आयोजक डॉ. सूर्या बोरिस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी के मार्गदर्शन के अंतर्गत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिला की युवतियों उनके हुनर से सभी को परिचित करवाने के लिए मंच प्राप्त हो सके। 

उपायुक्त एवं राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, एसडीएम कल्पा डा मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त ओपी यादव, जिला कल्याण अधिकारी बलबीर सिंह ठाकुर,  कुलवंत नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

किन्नौर महोत्वस में आकर्षण का केंद्र बने जाइका के प्राकृतिक उत्पाद-राजस्व मंत्री ने सराहा

Fri Nov 1 , 2024
एप्पल न्यूज, रिकांगपिओ किन्नौर मुख्यालय रिकांगपिओ में चार दिवसीय राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्वस के दौरान वन विभाग की प्रदर्शनी में जाइका वानिकी परियोजना के प्राकृतिक उत्पाद आकर्षण का केंद्र बना। किन्नौरी राजमा, टोपी, चुल्ली का तेल, हाफ जैकेट, स्टाल, कोट, चोली समेत गलीचे बिक्री के लिए रखे गए। जनजातीय महोत्वस […]

You May Like