एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल के 3 निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा ने दिया विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा नेताओं के साथ मिलकर इन विधायकों ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठनिया को उन के शिमला स्थित आवास पर जाकर सौंपा।
अब संभावना पूरी है कि ये तीनों भाजपा में शामिल होकर फ़िर से भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ें और कांग्रेस सरकार की चुल्हें हिलाए।
हालत अब ये है कि 68 की हिमाचल विधनसभा में 6 बागी कांग्रेस विधायकों को बाहर निकाल दिया और 3 निर्दलीय भी छिटककर इस्तीफा दे चुके हैं।
ऐसे में अब मात्र 59 कि विधानसभा रह गई है। सूत्र बताते हैं कि अभी और भी विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। बगावत मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ है।
आरोप है कि सिर्फ मित्रों की सरकार चल रही है और चुने हुए विधायकों को ना मां सम्मान मिल रहा है न कार्यकर्ताओं को। अब संकट के इस समय में सरकार कितने दिन और चलती है सबकी निगाहें टिकी है।
लेकिन इस एसबी के बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा उपचुनावों का शेड्यूल लोकसभा चुनावों के साथ अभी 6 सीटों पर जारी किया था अब 9 पर उपचुनाव तय है। वो भी तब यदि सत्ता बची रही अन्यथा कहीं ऐसा न हो कि लोकसभा के साथ ही हिमाचल विधनसभा के लिए भी चुनाव हो।