एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। शनिवार को दिल्ली में पहले चरण में कांग्रेस के 6 बागी विधायक- सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा और चैतन्य शर्मा ने हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए।
इसके बाद निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा, के एल ठाकुर और होशियार सिंह भी भाजपा में मिल गए। इस मौके पर ज्याराम ठाकुर और राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन भी मौजूद रहे।
इस घटनाक्रम से हिमाचल की सियासत में नए समीकरण बनने शुरू हो गए हैं। कांग्रेस के लिए मुश्किल कि घड़ी आने वाली है। बताए जा रहा है कि भले ही नम्बर गेम में अभी कांग्रेस आगे है लेकिन अभी और भी विधायक बगावत कर सकते हैं।