IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

डिग्री कॉलेज रामपुर बुशहर ने “युवा महोत्सव ग्रुप-3” चैंपियनशिप में किया प्रथम स्थान प्राप्त

एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर

गौतम गर्ल्स कॉलेज, हमीरपुर में आयोजित युवा महोत्सव ग्रुप-3 चैंपियनशिप में Govt. डिग्री कॉलेज, रामपुर बुशहर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रमाण प्रस्तुत किया।

आज विजेता टीम के कॉलेज लौटने पर पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल था। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. पंकज बसोटिया, उप प्रधानाचार्य डॉ. विध्याबंधु नेगी, डॉ. जीवन मसौई, सभी प्राध्यापकगण और विद्यार्थीगण ने विजेता टीम का भव्य स्वागत किया।

प्रधानाचार्य डॉ. पंकज बसोटिया और समस्त प्राध्यापकों ने टीम को बधाई दी और उनकी मेहनत को सराहा। साथ ही, उन्होंने प्रतियोगिता के निर्देशकगण डॉ. योजना ठाकुर नेगी और डॉ. ईश्वर सिंह नेगी के मार्गदर्शन की भी प्रशंसा की।

सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कॉलेज ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि यह सफलता कॉलेज की सामूहिक मेहनत, विद्यार्थियों के समर्पण और उनकी प्रतिभा का परिणाम है। उन्होंने विजेता टीम को भविष्य में और भी ऊंचाईयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे। सभी ने विजेता टीम की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा नेताओं को हो गया है "भ्रामक बयानबाजी' करने का "संक्रमण"- गोमा

Sun Nov 17 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा ने जारी प्रेस वक्तव्य में कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं को भ्रामक बयानबाजी करने का संक्रमण हो गया है। वह देश में जगह-जगह घूमकर हिमाचल की छवि को खराब करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव […]

You May Like

Breaking News