SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

कृषि बिल अन्नदाताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचकर भाजपा सरकार का देश की आत्मा पर प्रहार -हर्षवर्धन

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, शिलाई

सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा के रोनाहट में कृषि विधेयकों बिल के खिलाफ काँग्रेस का हल्ला बोल जिसकी अध्यक्षता शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने की और इस कार्यक्रम में शिलाई के लोकप्रिय विधायक विशेषकर मौजूद रहे है।

\"\"

कृषि अध्यादेशों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कृषि प्रधान देश में अन्नदाताओं के खिलाफ षड्यंत्र रचकर भाजपा सरकार ने हमारे देश की आत्मा पर प्रहार किया है। यह बिल कृषि क्षेत्र को पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने वाले हैं।
हर्षवर्धन चौहान ने इसे पूरी तरह से किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार किसान विरोधी है और इसे निरस्त किया जाना चाहिए। बताया कि भारत के जिस भी राज्य में कांग्रेस की सरकार है वहां पर इस अध्यादेश को कैंसिल कर दिया गया है और कांग्रेस पार्टी किसानों के हित के लिए सड़क से लेकर संसद तक पूरी शिद्दत के साथ यह लड़ाई लड़ेगी।हर्षवर्धन चौहान ने कहा
किसानों की जमीन और उनकी उपज नए जमीदारों यानी पूंजीपतियों को सौंपने का कानून बना दिया है ये किसान विरोधी कानून पास होने से एमएसपी, सरकारी खरीद, मंडी व्यवस्था और पीडीएस सिस्टम पर बड़ा प्रहार होगा। उन्होंने कहा कि नए क़ानूनों के जरिये सरकार ने किसानों को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने की तरफ कदम बढ़ाया इस क़ानून से सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि आढ़ती समेत हर उस गरीब आदमी को बड़ा नुकसान होगा, जिसे राशन कार्ड पर आटा ,दाल मिलते है
ये बिल पिछले 50 से अधिक वर्षों में स्थापित हुई कृषि व्यवस्था को बर्बाद कर देंगे। दो कृषि विपणन विधेयकों से किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य और उनकी सरकारी खरीद की प्रणाली खत्म हो जाएगी। किसानों के साथ आढ़ती और छोटे व्यापारी भी बर्बाद हो जाएंगे शिलाई विधानसभा के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ने भी इस बिल को किसानों के विरुद्ध बताया।

उन्होंने कहा ये बिल पास करने से पहले मोदी सरकार को भारत के किसानों की राय ले लेनी चाहिए परन्तु उनकी राय लिए बिना ये काला कानून किसान के गले का फंदा बनेगा उन्होंने कहा की कांग्रेस ने हमेशा किसानों का समर्थन किया है और इस बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है किसानों पर अन्याय नही होने देंगे ,कांग्रेस ने हमेशा ,मजदूर ,किसान का सम्मान किया है परन्तु ये बीजेपी सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है किसान अपने हक की लड़ाई भी नही लड़ सकता।

इस काले कानून के खिलाफ किसान सड़को पर उतरे परन्तु बीजेपी सरकार के इशारे पर उन पर लाठियां बरसाई गई जो कि लोकतंत्र की हत्या है बीजेपी सरकार में काले कानून व गलत नीतियों के खिलाफ आवाज भी नही उठा सकते जो भी आवाज उठाते है उन पर लाठियां बरसाई जाती है परन्तु किसान जो पूरे देशवासियों का पेट भर रहा है उन पर अत्याचार करना सहा नही जाएगा कांग्रेस पार्टी मजदूर ,किसान ,बेरोजगार छात्र विरोधी इस बीजेपी सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी
इस मौके पर जिला काँग्रेस उपाध्यक्ष मस्त राम पराशर,
जिला उपाध्यक्ष हरिराम शास्त्री जिला महासचिव जगत पुंडीर ,मदन नेगी ,जिला सचिव भारत भूषण मोहिल शिलाई ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष जगत राम शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस महासचिव प्रवेश चौहान,गुरुदत्त चौहान, सचिव भरत ठाकुर ,सुरेंद्र सरस्वती राम लाल चौहान ,जय सिंह चौहान ,कल्याण धमटा , बीडीसी चैयरमैन रेणु बाला , खजान सिंह ,, प्रताप शर्मा , मदन शर्मा , गुमान सिंह प्रधान यशपाल सिंह ,रति राम शर्मा ,सेवादल शिलाई ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र राणा
हरदेवी,शांता राणा ,रज्जो देवी, लाजो देवी
,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अत्तर कपूर ,सचिव कवर ठाकुर ,अरुण ठाकुर , शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविन्द्र राणा ,युवा कांग्रेस जिला सोशल मीडिया प्रभारी टिंकू जिंटा ,नगीन शर्मा ,ओम प्रकाश सिंगटा ,बिनु भंडारी ,अनिल शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

घुमारवीं में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में मेधावियों पर बरसे ईनाम

Sat Oct 10 , 2020
-परिश्रम सफलता की कुंजी, जो परिश्रम करता है सफलता उसके कदम चूमती हैः-श्रवण-नई शिक्षा निति बच्चों के लिए बेहतरः-डा केएस वर्मा एप्पल न्यूज़, घुमारवीं बिलासपुर परिश्रम सफलता की कुंजी है जो परिश्रम करता है सफलता उनके हमेशा कदम चूमती है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो जागो और तब […]

You May Like