SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

घुमारवीं में मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में मेधावियों पर बरसे ईनाम

IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow


-परिश्रम सफलता की कुंजी, जो परिश्रम करता है सफलता उसके कदम चूमती हैः-श्रवण
-नई शिक्षा निति बच्चों के लिए बेहतरः-डा केएस वर्मा

एप्पल न्यूज़, घुमारवीं बिलासपुर

परिश्रम सफलता की कुंजी है जो परिश्रम करता है सफलता उनके हमेशा कदम चूमती है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो जागो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। यह बात डा. श्रवण कुमार अधीक्षण अभियंता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परवाणू ने घुमारवीं में संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा आयोजित मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में मेधावी बच्चों को संबोधित करते हुए कही। डा. श्रवण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।

\"\"


वहीं दधोल में आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि डा केएस वर्मा कुलपति कैरियर प्वाइंट विश्वविद्यायल भोरंज मौजूद रहकर बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को नई शिक्षा निति के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि इन निति में बच्चे अपनी पंसद का विषय पढ़ सकते हैं।
वहीं घुमारवीं में उपस्थित डा. श्रवण कुमार ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होकर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो मेहनत आपने इस मुकाम को हासिल करने में की है वह काबिलेतारीफ है लेकिन आगे इससे भी ज्यादा कड़ी मेहनत की जरूरत है। तभी आप देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकते हो।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा को निरंतर शुरू रखने के लिए नई तकनीक आई है। जिससे आॅॅनलाइन कक्षाएं लग रही हैं। इसका सभी छात्रों को सद्उपयोग करना चाहिए। 12वीं के बाद बच्चों की कॉलेज में आपकी अजादी और बड़ जाती है। उस समय खुद पर सयम रखकर खूब मेहनत से पढ़ाई करें। आप सब देश का भविष्य हो। आप सभ में से कोई डॉक्टर, शिक्षक, नेता, इंजीनियर बनकर समाज व राष्टृ सेवा करेगा। शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ा छोटा नहीं होता।
बता दें कि संस्कार सोसाइटी घुमारवीं द्वारा मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह किया गया। संस्था द्वारा घुमारवीं व भराड़ी में दो जगह पर छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। उपमंडल स्कूलांे के दसवीं और जमा दो कक्षा के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अमृत लाल कतना, महासचिव राजेंद्र चंदेल, सुनील शर्मा, कुलदीप डोगरा, प्रवीण, बाबू लाल धर्माणी ,अनिल धर्माणी, संदीप, अनिल ठाकुर ,रितेश, राकेश संख्यान, राजेश सामा, डॉ पुष्पराज, तिलकराज, प्रवेश चंदेल, देवदत्त, आदि भाग लिया।

इन बच्चों को मिले इनामः-
बाॅक्सः-
दसवीं कक्षा में मेरिट में आए श्रेया शर्मा 98.6 प्रतिशत, अभिलाषा शर्मा 97.8 प्रतिशत, शगुन शर्मा 98.1 प्रतिशत, आर्शी मेहता 97.5 प्रतिशत, कामक्षा शर्मा 97.7 प्रतिशत, शिवानी 97.7 प्रतिशत, महक शर्मा 97.4 प्रतिशत, जागृति ठाकुर 97.4 प्रतिशत को सम्मानित किया गया। जबकि जमा दो कक्षा से मेरिट में आने वाले छात्रों में दीपाली शर्मा 96 प्रतिशत, दिग्विजय सिंह ठाकुर 98.6 प्रतिशत, कनिष्का शर्मा 97.8 प्रतिशत, कृतिका वर्मा 98.6 प्रतिशत, नितिका कुमारी 95.8 प्रतिशत, इवानी गुलेरिया 98.4 प्रतिशत, निहारिका शर्मा 97.6 प्रतिशत, दीपक कुमार 96.8 प्रतिशत, दीपाली शर्मा 96 प्रतिशत को सम्मानित किया गया।

Share from A4appleNews:

Next Post

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान ‘समर्थ’ का होगा आयोजन, ऑनलाइन क्विज में लें भाग

Sat Oct 10 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी कि वैश्विक प्रयासों के एकजुटता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 13 अक्तूबर को अन्तर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस का आयोजन किया जाता है। हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा इस अवसर पर […]

You May Like

Breaking News