IMG_20250414_113426
IMG_20250414_113426
previous arrow
next arrow

आनी कॉलेज वर्स एण्ड वॉयस विषय पर साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित

एप्पल न्यूज, सीआर शर्मा आनी

  राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर में  गुरुवार को इंग्लिश लिटरेरी  सोसायटी द्वारा ‘ वर्स एंड वॉयस’ विषय पर एक  साहित्यिक कार्यक्रम का  आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ  कुंवर दिनेश सिंह उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के आरंभ में डॉ संगीता नेगी ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  जिसमे पोएट्री रेसिटेशन  प्रतियोगिता में पहला स्थान मधुबाला, दूसरा स्थान चेतना, तीसरा स्थान प्रिया ने प्राप्त किया ।

न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान रिया,  दूसरा स्थान सुनिधि  तथा तृतीय स्थान रिया 2 ने प्राप्त किया। इसी प्रकार    एक्सटेंपरी प्रतियोगिता  में पहला स्थान   छयाल सिंह , दूसरा स्थान चांद किशोर  तथा तीसरा स्थान गौरव  ने प्राप्त किया ।

स्किट में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए विभूति शर्मा तथा नाटक में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए रवीना को पुरस्कृत किया गया।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ  दिनेश सिंह कंवर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम छात्रों में रचनात्मक क्षमता को विकसित करते हैं।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रो निर्मल सिंह और प्रो भुवनेश्वर  ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी व  छात्र उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस का "अर्बन नक्सलवाद" भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती, इससे बचना जरूरी- जयराम

Fri Nov 29 , 2024
हर दिन नया झूठ बोलते रहना मुख्यमंत्री और कांग्रेस परिवार की असलियत: जयराम एप्पल न्यूज, शिमला नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने संगठन पर्व की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की महायुति को छप्परफाड़ जनादेश मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजनीति […]

You May Like