न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया बने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राजभवन में ली शपथ

एप्पल न्यूज, शिमला

न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण कर एक नई जिम्मेदारी संभाल ली है। यह शपथग्रहण समारोह राजभवन में आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्य के मंत्रीगण, हाईकोर्ट के न्यायाधीश और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जस्टिस संधावालिया इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वहां के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार भी संभाल चुके हैं।

सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम की सिफारिश पर उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

शपथ ग्रहण के बाद जस्टिस संधावालिया ने हिमाचल के साथ अपने पुराने संबंधों का उल्लेख किया और राज्य के न्यायिक प्रणाली में सुधार और लंबित मामलों को तेजी से निपटाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अपराध दर अपेक्षाकृत कम है और वह यहां सभी को न्याय देने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नए मुख्य न्यायाधीश को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनकी नियुक्ति से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को मजबूती मिलेगी। उन्होंने पेंडिंग मामलों पर कहा कि न्यायालय अपने स्तर पर इन पर निर्णय लेता है।

मौजूदा समय में हिमाचल से ही संबंध रखने वाले न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल रहे थे।वहीं, न्यायमूर्ति जीएस संधावालिया पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सेवारत थे।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सेवारत न्यायाधीशों की बात करें तो अभी न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान, न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा, न्यायमूर्ति बीसी नेगी व न्यायमूर्ति राकेश कैंथला का नाम आता है।

न्यायमूर्ति जीएस संधावालिया के पदभार संभालने के बाद अब हिमाचल हाईकोर्ट में सीजे सहित 12 जज हो गए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

"स्वामित्व संपत्ति कार्ड"- ग्रामीण संपदाओं के आर्थिक लाभ का माध्‍यम

Sun Dec 29 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला माननीय प्रधानमंत्री ओम नरेन्‍द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल,2020 को स्वामित्व योजना शुरू की गई। यह योजना ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की एक ऐतिहासिक पहल है। इसका उद्देश्‍य देश के सभी बसावट वालेक्षेत्रों में प्रत्येक ग्रामीण घर के मालिक को “अधिकार पत्र” प्रदान करना था। यह परिवर्तनकारी […]

You May Like

Breaking News