IMG_20250125_101157
IMG_20250125_101157
previous arrow
next arrow

आम आदमी की आकांक्षाओं और विकसित भारत के लक्ष्य का रोडमैप है यह बजट- जयराम

हर महीने एक लाख से ज्यादा की कमाई कर मुक्त है नरेंद्र मोदी की गारंटी
एप्पल न्यूज, धर्मशाला

धर्मशाला में मीडिया को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रस्तुत केंद्रीय बजट आम आदमी का बजट है।  यह बजट में आम आदमी की आकांक्षाओं और विकसित भारत के लक्ष्य का रोड मैप है। जिसके दम पर हम निर्धारित समय में विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे।

यह बजट देश के विकास का इंजन कहे जाने वाले आम आदमी के हितों को ध्यान रखने वाला बजट हैं। ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता है कि हर महीने देश में एक लाख से ज़्यादा की कमाई कर मुक्त हो सकती है।

सरकार द्वारा आयकर की सीमा में सवा 12.75 लाख की वार्षिक आय को कर मुक्त करने से देश के दस करोड़ टैक्स पेयर को सीधा लाभ होगा, वर्तमान में आयकर देने वाले लगभग 75 प्रतिशत लोग आयकर के दायरे से बाहर हो जाएँगे।

महज 11 साल के कार्यकाल में ही नरेंद्र मोदी की सरकार ने आयकर की सीमा में छह गुना से ज़्यादा की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही बुजुर्गों की आयकर में छूट को पचास हज़ार से बढ़ाकर एक लाख करने से उन्हें बहुत राहत मिलेगी।

उन्होंने टैक्स में देशवासियों को दी गई राहत के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और केंद्र सरकार हृदय से आभार जताया।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार के बजट में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाइयों पर लगाने वाली कस्टम ड्यूटी से मुक्त कर दिया है, उसके अलावा 6 महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर पाँच फीसदी कर दिया है।

इसके साथ ही अगले तीन साल में प्रदेश के हर जिले में कैंसर के इलाज के अस्पताल भी खोलने की घोषणा की है। दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाने, हर जिले में कैंसर अस्पताल खोलने और आयुष्मान से हो रहे कैंसर के इलाज से हमारा देश कैंसर के ख़िलाफ़ निर्णायक और प्रभावी लड़ाई लड़ सकेगा।

यह कैंसर जैसी घातक बीमारी के साथ हमारी लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा।  
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बजट जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए लिए समर्पित है, सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना का युवाओं को बहुत लाभ होगा।

इस बजट से ‘बीमा का प्रीमियम, मेडिकल उपकरण, मोबाइल फोन, भारत में बने कपड़े, एलईडी और एलसीडी टीवी की कीमतें कम होगी। एक लाख लोगों को नया घर मिलेगा शिक्षा को AI से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण काम होगा।

उड़ान योजना से 120 नए एयरपोर्ट जुड़ेंगे और आम आदमी के हवाई सफर कास सपना साकार होगा। किसान क्रेड‍िट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई। जिससे देश के करोड़ों क‍िसानों को लाभ होगा। पीएम धन धान्य कृषि योजना की घोषणा।

योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा पहली बार उद्यमी बनीं 5 लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमी के लिए एक नई योजना शुरू की जाएगी, इसके तहत अगले 5 वर्षों के दौरान 2 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

 यह बजट देश के युवाओं, गरीबों, अन्न दाताओं और महिलाओं को समर्पित बजट है। हर आदमी की आकांक्षाओं का बजट है।

Share from A4appleNews:

Next Post

बजट 2025- आम आदमी के लिए राहत, विकास को नई गति, 12 लाख आय पर कोई टैक्स नहीं

Sun Feb 2 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2025 को संसद में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह मोदी सरकार का 14वां बजट और निर्मला सीतारमण का लगातार आठवां बजट था। इस बजट में मध्यम वर्ग, किसानों, उद्योगों, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के लिए बड़े […]

You May Like

Breaking News