एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल सरकार ने शिवरात्रि से पूर्व शिमला वासियों को महंगाई का झटका देते हुए HRTC की “टैक्सियों का किराया” 10 रुपए बढ़ा दिया है।
राहत सिर्फ इतनी कि वरिष्ठ नागरिकों व संजौली से IGMC रूट पर चलने वाली टैक्सियों के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई।
दो दिन पूर्व ही HRTC की बॉड में मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में किराया बढ़ाने को लेकर सहमति बनाई थी और आज आदेश भी जारी कर दिए।

अब बारी न्यूनतम किराया बढ़ाने की है जिसमें सीधा न्यूनतम किराया 5 से 10 रुपए करने की बात है। ये झटका भी जल्द लगने वाला है।
इसका सीधा असर आम जनता पड़ता है। वो भी लोअर तबके और मध्यम वर्ग के लोगों को। क्योंकि टैक्सियों को उन रूटों पर चलाया गया है जहां बस सुविधा व अन्य यातायात का साधन नहीं है। ऐसे में इसका प्रभाव जेब पर पड़ेगा।
