एप्पल न्यूज, शिमला
राज्य सभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश काँग्रेस प्रभारी ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहुँची। उन्होने हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां के साथ उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की।
विधान सभा अध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष में शॉल व गुलदस्ता भेंट कर पाटिल का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश काँग्रेस प्रभारी बनने के पश्चात रजनी पाटिल का यह प्रदेश का पहला दौरा था तथा वह इस दौरे के दौरान काँग्रेस के सभी वरिष्ठ राजनेताओं से मिली रही हैं।
इस अवसर पर कुलदीप पठानियां ने आगामी बजट सत्र तथा अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर काँग्रेस प्रभारी के साथ संवाद किया ।
पठानियां ने रजनी पाटिल के साथ पीठासीन अधिकारी सम्मेलनों तथा अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्र मण्डल सम्मेलनों बारे भी विस्तृत चर्चा की तथा हिमाचल प्रदेश राज्य के परिपेक्ष्य में उससे हो रहे लाभ बारे भी जानकारी सांझा की।