एप्पल न्यूज, झाकड़ी
✓1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना व 412 मेगावाट रामपुर में तैनात सीआईएसएफ की झाकडी व रामपुर द्वारा 14 अप्रैल 2025 को राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस का आयोजन एसजेवीएनएल व सीआईएसएफ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बाम्बे डाकयार्ड में हुए भीषण अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद स्तंभ पर दोंनो ही सयंत्रों में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस मौके पर झाकडी परियोजना के परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा व रामपुर बायल के परियोजना प्रमुख श्री विकास मारवा एवं सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार के साथ सुरक्षा शाखा एवं अग्निशमन शाखा के जवानों को ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वाहन करने की शपथ दिलाई एवं बुकलेट, पम्फलेट व बैनर का विमोचन किया गया ।

इस वर्ष की थीम “एकजुट हों, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें” के साथ किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट अमरेन्द्र कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय अग्निसेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा।
इसमें परियोजना के कर्मचारियों, महिलाओं ,स्कूली बच्चों,एवं आसपास के ग्रामीणों इलाकों मे पूरे सप्ताह चलने वाले सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया गया।