एप्पल न्यूज, शिमला
शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए समरहिल के निकट हिवन गांव में किराए पर रह रहे तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने एक युवती सहित चार आरोपियों को 11.520 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी हिवन गांव के अश्वनी भवन में किराए पर रह रहे थे और वहीं से चिट्टे की सप्लाई की जा रही थी।
मुख्य सप्लायर युवती की पहचान स्मृति ठाकुर के रूप में हुई है, जो शिमला के चौपाल क्षेत्र की रहने वाली है।
अन्य आरोपियों में विनय चौहान और अभिषेक वर्मा शामिल हैं, जिनमें से दो शिमला के पंथाघाटी से तथा एक मंडी जिले से संबंधित है।
स्थानीय लोगों को जब इस अवैध गतिविधि की भनक लगी तो उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने सोमवार देर रात आरोपियों के कमरे में छापेमारी की और चिट्टे की खेप बरामद की।
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी।






