एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
शिमला जिला के रामपुर बुशहर क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस की स्पेशल टीम ने कुड़ीधार (नीरथ) क्षेत्र में एक रिहायशी मकान में दबिश देकर चिट्टा तस्करी के मामले में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह सभी आरोपी किराए पर रह रहे थे और पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करनी पड़ी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 30.88 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और ₹50,000 की नगदी बरामद की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार (34), रोहित (40), विजय कुमार (32), रोशन (28) और पीयूष (18) के रूप में हुई है।
इनमें से चार आरोपी मंडी जिले के पंडोह और आसपास के क्षेत्रों से हैं, जबकि एक आरोपी पंजाब के होशियारपुर का निवासी है।
पुलिस ने सभी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत रामपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए डीएसपी नरेश शर्मा ने कहा कि रामपुर पुलिस नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और रामपुर क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।







