एप्पल न्यूज, शिमला
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने 12 वीं क़क्षा की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी पेपर में बच्चो के मार्क्स आने पर हैरानी जताते हुए कहा कि जिस बच्चे ने बोर्ड में टॉप किया है उसके भी 90 नंबर है।
डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, बोर्ड सचिव से मांग की है कि अंग्रेजी के पेपर की दोबारा जाँच करवाई जाये. ताकि बच्चो के साथ न्याय हो सके।

डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री महोदय, शिक्षामंत्री महोदय से और शिक्षा सचिव बोर्ड से आग्रह करते हुए कहा कि यह सम्भव नहीं है कि जिस बच्चे के बाकि सभी सब्जेक्ट में 100 अंक आये हो वह अंग्रेजी में 80 भी ना पहुंच सके।
बोर्ड के अधिकारीयों ने अच्छा काम किया है परन्तु अंग्रेजी में इतने कम अंक नहीं आ सकते। जिसकी वजय से बच्चो का मनोबल टूट जाये।
डॉ मामराज पुंडीर ने कुछ बच्चो की मार्कशीट सार्वजनिक करते हुए कहा कि एक बार बोर्ड यह जरूर देख ले, क्योंकि अंग्रेजी का पेपर कैंसिल हो गया था, कही पुरानी ओएमआर शीट के माध्यम से चेकिंग तो नहीं हुई।
मेरा सरकार से निवेदन है कि रिचेकिंग और रेइवैल्यूएशन की फीस 1000 रुपये बहुत ज्यादा है इसको कम किया जाये, ताकि बच्चे उनके हक़ से बंचित न रह जाये।