चम्बा की ओडरा खड्ड में डूबे 2 युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

एप्पल न्यूज, चंबा

जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत मंगला के तहत ओडरा खड्ड में नहाते समय दो युवक डूब गए। हादसे में एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश युद्धस्तर पर जारी है।

मृतकों की पहचान नितेश पुत्र ओम प्रकाश, निवासी गांव भूलीण, डाकघर चरड़ा, तहसील चुराह, तथा वीरेंद्र पुत्र दुर्गा राम, निवासी गांव उथार, डाकघर चरड़ा, तहसील चुराह, जिला चंबा के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ नहाने ओडरा खड्ड में पहुंचे थे। नहाने के दौरान वीरेंद्र अचानक पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में नितेश ने भी छलांग लगाई, लेकिन दुर्भाग्यवश वह भी डूब गया।

स्थानीय लोगों और साथियों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। सूचना मिलते ही एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से नितेश का शव बरामद कर लिया गया।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि नितेश के शव को मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है। वीरेंद्र की तलाश एनडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से जारी है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

विकास पुरूष स्व GS बाली ने दिलाई थी नगरोटा को नई पहचान, आदर्श विधानसभा बनाने के सपने को करेंगे साकार- RS बाली

Thu Jun 12 , 2025
एप्पल न्यूज, नगरोटा पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा को आदर्श विस क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। बुधवार को नगरोटा तथा कांगड़ा में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली […]

You May Like

Breaking News