हिमाचल में मॉनसून का कहर: मंडी में 10 की मौत, 34 लापता, राहत-बचाव कार्य जारी
एप्पल न्यूज, मंडी/ कुल्लू / शिमला
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। बीते 32 घंटों के भीतर राज्य में 16 स्थानों पर बादल फटने और 3 जगहों पर अचानक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की घटनाएं सामने आई हैं।
सबसे अधिक तबाही मंडी ज़िले में देखने को मिली, जहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 लोग अब भी लापता हैं।

मंडी बना आपदा का केंद्र:
हिमाचल प्रदेश राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (HP SEOC) की रिपोर्ट के अनुसार, मंडी ज़िले में:
10 लोगों की मौत
5 घायल
34 लापता
11 लोग अब भी फंसे हुए
316 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है

अन्य नुकसान:
30 पशुओं की मौत
24 मकान क्षतिग्रस्त
12 गौशालाएं बर्बाद
एक जल विद्युत परियोजना को नुकसान
एक पुल व एक वाहन क्षतिग्रस्त
राष्ट्रीय राजमार्ग-305 (NH-305) बाधित
रेस्क्यू ऑपरेशन तेज:
प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है:
करसोग में NDRF की टीम तैनात
गोहर के लिए NDRF व SDRF रवाना
थुनाग में SDRF टीम पहुंची कुल मिलाकर 2 SDRF और 2 NDRF टीमों को तैनात किया गया है।

चंबा से भी नुकसान की खबर:
इसके अलावा, चंबा ज़िले की तहसील शिहुंता के गांव हटलि में भारी बारिश के कारण मलबा और पानी लोगों के घरों में घुस गया। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर जाकर राहत का कार्य शुरू किया है।
प्रशासन की अपील:
लोगों से आग्रह किया गया है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन या आपदा प्रबंधन टीमों से संपर्क करें।
