एप्पल न्यूज़, मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सरकाघाट से दुर्गापुर की ओर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस गुरुवार सुबह मसेरन के समीप तारंगला में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 25 अन्य यात्री घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह दुर्घटना सुबह लगभग 8:30 बजे हुई, जब बस पहाड़ी मोड़ पर संतुलन खो बैठी और गहरी ढलान में जा गिरी। बस में लगभग 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें कई स्थानीय लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए यात्रा कर रहे थे।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सरकाघाट सिविल अस्पताल और जो गंभीर हैं उन्हें मंडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई और मंजर बेहद भयावह था।
सरकारी सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान की जा रही है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को शीघ्र राहत राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
“ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
– एप्पल न्यूज़ टीम







