IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

निरमंड के अरसू बाजार में PWD की लापरवाही उजागर, कलवट बंद ड्रेन बनाई नहीं नालों का सारा पानी घरों बागीचों में घुसा

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, निरमंड/कुल्लू

निरमंड उपमंडल के अंतर्गत आने वाले अरसू कस्बे में भारी बारिश के चलते स्थानीय बाजार से होकर गुजरने वाला नाला उफान पर आ गया।

रात करीब एक से दो बजे के बीच नाले में जमा मलवा और कचरा लगभग एक किलोमीटर दूर नीचे कलवट में फंस गया, जिससे पानी सड़कों पर नदी की तरह बहने लगा। स्थानीय निवासी पूरी रात दहशत में जागते रहे।

जानकारी के अनुसार, गत माह मुख्यमंत्री के बागा सराहन दौरे के दौरान आनन-फानन में अरसू से टिकरी कैंची सड़क को जेसीबी मशीन से खोदा गया ताकि उसे पक्का किया जा सके। लेकिन उसके बाद कार्य अधूरा ही पड़ा रह गया।

परिणामस्वरूप, निर्माण सामग्री और मलवा नाले में डाल दिया गया, जिससे जल निकासी अवरुद्ध हो गई। बारिश के पानी ने अब सड़क किनारे लोगों के बगीचों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।

इस समय सेब की फसल तुड़ान के लिए तैयार है, लेकिन जलभराव और मिट्टी बहाव से बागवानों को भारी नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की निष्क्रियता और प्रशासन की सुस्ती की वजह से उन्हें हर साल ऐसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय बाजार की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। सभी कलवट जाम हो चुके हैं, और सड़कों के किनारे जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे हर बारिश के बाद पूरा बाजार पानी में डूब जाता है। इससे न सिर्फ सड़कें टूट रही हैं, बल्कि राहगीरों और दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

"श्रीखंड महादेव" यात्रा पर गया 36 वर्षीय युवक "लापता", पश्चिम बंगाल निवासी 20 जुलाई को हुए थे रवाना

Mon Jul 28 , 2025
एप्पल न्यूज, श्रीखंड महादेव रामपुर बुशहरपवित्र श्रीखंड महादेव यात्रा पर गया पश्चिम बंगाल का एक श्रद्धालु रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। लापता युवक की पहचान मयूरेश्वर, जिला बीरभूम (पश्चिम बंगाल) निवासी 36 वर्षीय भास्कर सरकार पुत्र पंचानन सरकार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भास्कर […]

You May Like

Breaking News