IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल पुलिस पुरुष कांस्टेबल भर्ती, लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, 1343 उम्मीदवार “शॉर्टलिस्ट”, देखें लिस्ट …!

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा का आयोजन 15 जून को प्रदेश भर के विभिन्न केंद्रों में किया गया था, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) द्वारा 2 अगस्त 2025 को जारी एक नोटिस है, जो 15 जून 2025 को आयोजित पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) भर्ती की स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणामों से संबंधित है।

मुख्य बिंदु:

पदों की कुल संख्या: 708

विभिन्न श्रेणियों के अनुसार आरक्षण विवरण:

Un-reserved (UR): 208

UR (Freedom Fighters): 19

UR (Home Guards): 54

UR (EWS): 68

SC (UR): 101

SC (Freedom Fighters): 16

SC (BPL): 24

SC (Home Guards): 27

ST (UR): 20

ST (BPL): 8

ST (Home Guards): 4

ST (Ex-SM Backlog): 1

OBC (UR): 81

OBC (Freedom Fighters): 14

OBC (BPL): 25

OBC (Home Guards): 22

OBC (Ex-SM): 3

EWS (Home Guards): 13

पे-बैंड: लेवल-3 (₹20200-64000)

पद का नाम: Constable (Male) – विशेष ड्यूटी के लिए

कुल 1343 उम्मीदवारों को प्रावधिक रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इन उम्मीदवारों को अब दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा ताकि उनकी पात्रता की पुष्टि की जा सके।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,088 पदों को भरा जाना है, जिनमें 708 पुरुष और 380 महिला कांस्टेबलों के पद शामिल हैं। विभाग ने उत्तर कुंजी परीक्षा के दो दिन बाद जारी कर दी थी और 22 जून तक आपत्तियाँ आमंत्रित की गई थीं। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है।

पुलिस विभाग ने बताया कि चयन सूची पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ तैयार की गई है। हालांकि कुछ केंद्रों पर परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर संदेह भी जताया गया था, जिस पर विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी प्रकार की अनियमितता पाई गई तो संबंधित मामलों की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभ्यर्थी अपना परिणाम हिमाचल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.hppolice.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों को अब अगली प्रक्रिया, यानि दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा।

महत्वपूर्ण बिंदु:

परीक्षा तिथि: 15 जून 2025

परिणाम घोषित: 3 अगस्त 2025

कुल पद: 1,088 (पुरुष: 708, महिला: 380)

आधिकारिक वेबसाइट: hppolice.gov.in

प्रदेश के युवा इस परिणाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब चयनित अभ्यर्थियों के लिए आगे की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज़ी से पूरा किया जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

राज्यपाल ने सिराज के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत सामग्री की वितरित

Sun Aug 3 , 2025
एप्पल न्यूज, सराज मंडी राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग, बगस्याड़ और जंजैहली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से भेंट कर आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।राज्यपाल ने सबसे पहले थुनाग में आपदा प्रभावितों से बातचीत की और […]

You May Like

Breaking News