एप्पल न्यूज़, शिमला
जिला युवा कांग्रेस शिमला द्वारा प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन शिमला में आज भारतीय युवा कांग्रेस का 65 वें स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा कांग्रेस शिमला के अध्यक्ष कुनाल चौहान ने की।
इस अवसर पर कुनाल चौहान ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आहवान किया और शपथ लेकर कार्यकर्त्ताओं ने संकल्प लिया कि हम, न्याय, शांति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि व सत्य के रास्ते चलते हुए समाज में नासूर बनी विभिन्न सामाजिक कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, नशाखोरी आदि को जड़ -मूल से दूर करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस सामाजिक उत्थान से संबंधित कार्यों जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों को नियमित रूप से चलाते रहेंगे।
कुनाल चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस समाज के प्रत्येक वर्ग विशेषकर महिलाओं एवं शोषित वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए कार्यरत रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 9 अगस्त 1960 को प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित ज्वाहर लाल नेहरू ने एक मजबूत सोच के साथ राष्ट्र निर्माण के कर्णधार देश के युवाओं के सबसे बड़े इस महान संगठन की नींव रखी थी।
इस अवसर पर नगर निगम शिमला क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश कन्याल, अमनदीप,देवेंद्र कुमार रत्न, आवेश, अक्षय, मुस्ताक मोहम्मद, रोहित कुमार व अन्य युवा कांग्रेस के साथी मौजूद थे।







