IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

दुःखद- सुंदरनगर के जंगमबाग में भीषण भूस्खलन, 6 की मौत एक लापता, रातभर चला रेस्क्यू अभियान

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

दो घर मलबे में दबे, स्कूटी और कार भी चपेट में; रातभर चला रेस्क्यू अभियान

एप्पल न्यूज, सुंदरनगर/मंडी
सुंदरनगर उपमंडल के जंगमबाग क्षेत्र में मंगलवार देर शाम भीषण भूस्खलन हुआ। पहाड़ दरकने से मलबे की चपेट में आए दो मकान पूरी तरह से जमींदोज़ हो गए।

साथ ही, सड़क से गुजर रही एक स्कूटी और एक कार भी मलबे में दब गई। हादसे में अब तक 6 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि कार में सवार एक व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में 5 लोग दो घरों में रह रहे थे और एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। प्रशासन ने मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग, पुलिस, प्रशासन, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

रातभर चले सर्च ऑपरेशन के दौरान मलबे से शवों के साथ स्कूटी और कार का कुछ हिस्सा बरामद हुआ। हालांकि कार में सवार व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

चीख-पुकार से गूंजा इलाका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद मलबे के नीचे से चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दीं, लेकिन भारी बारिश और अंधेरे के कारण राहत कार्य में दिक्कतें आईं। धीरे-धीरे भारी मशीनरी लगाकर मलबा हटाया गया।

मंडी के उपायुक्त ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मलबे में दबे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।

हादसे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत राहत व बचाव कार्य तेज करने और प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।

लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में भूस्खलन प्रवण क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की योजना बनाई जाए।

Share from A4appleNews:

Next Post

बड़ी खबर- भारी बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल में 7 सितंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद

Wed Sep 3 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमलाहिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश और भूस्खलन के चलते प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और निजी कॉलेजों व स्कूलों (डीआईईटी सहित) को 7 सितम्बर 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा […]

You May Like

Breaking News