एप्पल न्यूज, दियोटसिद्ध/ हमीरपुर
हमीरपुर जिला के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट (दियोटसिद्ध) में चढ़ावे की गिनती के दौरान सामने आई अनियमितताओं के मामले ने बड़ा रूप ले लिया है।
इस संदर्भ में टैंपल ऑफिसर संदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस थाना बड़सर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच के बाद ट्रस्ट के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
🔹 गिरफ्तार आरोपी
केशव दत्त (55 वर्ष) – जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक गणना), निवासी चकमोह
गुरचैन सिंह (51 वर्ष) – अकाउंटेंट (लेखाकार), निवासी अपर देहरा, जिला ऊना
दोनों बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट में तैनात थे। पुलिस ने काउंटिंग हॉल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

29 सितंबर को मंदिर में चढ़ावे की गणना (काउंटिंग) की जा रही थी। उसी दौरान एक सुरक्षा कर्मी को एक बंडल पर संदेह हुआ।
उसके अनुरोध पर बंडल को दोबारा नोट-काउंटिंग मशीन में डाला गया तो उसमें ₹500 के 100 की जगह 140 नोट पाए गए — यानी ₹20,000 अधिक।
यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया।
🔹 टैंपल ऑफिसर की कार्रवाई
घटना की जानकारी टैंपल ऑफिसर को दी गई, जिन्होंने मामले की पुष्टि के बाद मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन को अवगत करवाया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।
पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया।
🔹 मिलीभगत की आशंका
शिकायतकर्ता ने आशंका जताई कि दोनों कर्मचारी मिलीभगत से लंबे समय से चढ़ावे में हेराफेरी कर रहे थे।
जांच में यह भी सामने आया कि जूनियर असिस्टेंट ने जानबूझकर बंडल में अतिरिक्त नोट रखे और अकाउंटेंट ने उसकी पुष्टि कर साजिश में साथ दिया।
🔹 पुलिस जांच जारी
बड़सर पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके बयान कलमबद्ध किए हैं।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या पिछले काउंटिंग सत्रों में भी इस तरह की गड़बड़ी हुई थी या नहीं।
साथ ही सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्ड की फोरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है।







