एप्पल न्यूज, बड़सर (हमीरपुर)
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज एक दिवसीय दौरे पर बड़सर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां बुंबलू हेलिपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बुंबलू हेलिपैड का लोकार्पण भी किया।
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू बड़सर विधानसभा क्षेत्र में कुल 41.52 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख परियोजनाएं हैं —
बड़सर मिनी सचिवालय: लगभग 17.45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भवन प्रशासनिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।

उप स्वास्थ्य केंद्र बणी: लगभग 1.11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
मान खड्ड पर चैक डैम: लगभग 2.88 करोड़ रुपये से बनने वाला यह डैम जल संरक्षण और सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा।
धनेटा–बड़सर सड़क उन्नयन कार्य: लगभग 18.72 करोड़ रुपये की लागत से यह सड़क न केवल यातायात सुविधा को बेहतर बनाएगी, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क को भी मजबूत करेगी।
मुख्यमंत्री इसके बाद मिनी सचिवालय परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से वे बड़सर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए नई घोषणाएं करने की संभावना है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग और क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे। स्वागत समारोह में विधायक सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत सिंह, भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार सुभाष ढटवालिया, झंडूता से विवेक कुमार, हमीरपुर से पुष्पेंद्र वर्मा, कांगड़ा सहकारी बैंक के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, कौशल विकास निगम के समन्वयक अतुल कड़ोहता, राज्य नशा निवारण बोर्ड के सलाहकार नरेश ठाकुर, ओबीसी वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष डॉ. मोहन लाल, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व चेयरमैन कुलदीप पठानिया, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और सुमन भारती सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।







