IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

अब मेयर का कार्यकाल 5 साल, जयराम बोले- बार- बार चुनाव से भाग रहे हैं CM, उनको पता है प्रदेश का मूड

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा शिमला के मेयर और डिप्टी मेयर के कार्यकाल को ढाई साल से बढ़ाकर 5 साल करके सरकार मेयर के चुनाव से भाग रही है। मुख्यमंत्री को अपनी नाकामी और जनता का मूड पता है।

इसलिए उन्हें इस बात का अंदाजा है कि उनके सभासद ही कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेंगे। कांग्रेस यह चुनाव हार जाएगी। इसीलिए पहले नगर निगम और नगर निकाय के चुनाव टाले गए।

इसके बाद पंचायत के चुनाव टाले गए। अब सरकार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव टालकर मैदान से भाग रही है। सबसे हैरानी की बात यह है कि सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किए गए प्रेस वक्तव्य में इस फैसले का  जिक्र ही नहीं है। इससे ही नीयत में खोट  झलकती  है।

पूरे दिन व्यवस्था परिवर्तन का ढोल पीटने वाली सरकार पंचायत चुनाव से लेकर मेयर चुनाव तक से किनारा कर रही है क्योंकि वह जानती है कि पिछले तीन साल में उसने प्रदेश को 30 साल पीछे ले जाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कल फिर से व्यवस्था परिवर्तन की मित्र मंडली और प्रचार तंत्र इस फैसले को बेशर्मी से जस्टिफाई करते नजर आएंगे

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला के ठियोग में अग्निकांड, नमाणा गांव में 5 मकान राख, सिलिंडर फटने से बढ़ी आग, एक गाय जिंदा जली

Sun Oct 26 , 2025
एप्पल न्यूज, ठियोग शिमला शिमला जिले के ठियोग उपमंडल की क्यार पंचायत के नमाणा गांव में शनिवार सुबह भीषण आग लगने से पांच मकान जलकर राख हो गए। घटना में एक गाय जिंदा जल गई, जबकि मकानों में रखा सारा घरेलू सामान भी खाक हो गया। सूत्रों के अनुसार, सुबह […]

You May Like

Breaking News