एप्पल न्यूज़, मंडी
मंडी जिला के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सकरयार गाड में बुधवार रात तेंदुए ने भेड़-बकरियों के झुंड पर भीषण हमला कर 52 पशुओं को मौत के घाट उतार दिया। करीब 75 भेड़-बकरियों के इस झुंड में हादसे के बाद केवल 23 ही जीवित बची हैं।
भेड़ें देवेंद्र कुमार पुत्र लाहलुराम, गोपाल, और गीतानंद पुत्र जीत राम की बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार घटना रात करीब साढ़े 9 बजे हुई।

हमले के दौरान भेड़ें बिखरकर जंगल में भाग गईं। अफरा-तफरी के बीच भेड़पालक देवेंद्र कुमार खच्चर के खूर के नीचे आकर घायल हो गए और बेहोश हो गए।
सुबह होश आने पर देवेंद्र कुमार ने आसपास देखा तो कई भेड़ें मृत पड़ी थीं, कुछ लापता थीं। इसके बाद वे लगभग 2 किलोमीटर दूर दूसरे डेरे में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने मिलकर तलाश शुरू की, जिसमें कई भेड़ें मृत मिलीं जबकि कुछ जीवित अवस्था में मिलीं।
सूचना मिलते ही वन विभाग, पशुपालन विभाग कटौला, और ग्राम पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया।
गांव के रामशरण, जीत राम, मोहन सिंह, गोपी सिंह सहित ग्रामीणों ने प्रभावित भेड़पालकों को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग उठाई है।






