IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

जगत नेगी के आधारहीन आरोप मानसिक दिवालियापन का संकेत, मंत्री पुत्र पर गंभीर आरोप, कांग्रेस बताए- कार्रवाई कब होगी..?- कटवाल

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने आज शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार और मंत्री जगत सिंह नेगी पर गंभीर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में दिए गए जगत नेगी के वक्तव्य से साफ़ झलकता है कि मंत्री महोदय मानसिक संतुलन खो चुके हैं और बिना किसी तथ्य के भाषा की मर्यादा तोड़ते हुए अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी करने से पहले जगत नेगी को दस बार सोचने की जरूरत थी। एक ऐसा संगठन जो 1925 से निरंतर देशहित, समाजहित और व्यक्ति निर्माण के कार्यों में समर्पित रहा है, उसके खिलाफ काल्पनिक एवं निराधार आरोप लगाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और कांग्रेस की विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

कटवाल ने कहा कि कांग्रेस मंत्री द्वारा संघ की छवि खराब करने की कोशिश पर उन्हें तुरंत सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

संजीव कटवाल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री मीडिया में बने रहने के लिए केवल गपोड़शंख की तरह बयानबाजी करते हैं। जमीन पर जनता के लिए काम करने में उनकी कोई रुचि नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मंडी जिला में जब मंत्री जगत नेगी आपदा प्रभावितों से मिलने गए तो राहत मांगने आए पीड़ित लोगों पर ही एसएआर के तहत मामला दर्ज करवा दिया — यह उनकी जनविरोधी मानसिकता का स्पष्ट प्रमाण है।


मंत्रीपुत्र पर गंभीर आरोप—कांग्रेस की चुप्पी शर्मनाक

प्रेस वार्ता के दौरान संजीव कटवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस मंत्री जगत नेगी के बेटे विक्रम नेगी की कारगुजारियां सार्वजनिक हुई हैं जिनमें घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और धमकियों जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

विक्रम नेगी की पत्नी द्वारा लगाए गए प्रमुख आरोप—

4 साल में 15–16 बार मारपीट

गला दबाया—हत्या का प्रयास

“पिछड़ी, गरीब” कहकर रोजाना अपमान

शादी के गहने जब्त

मानसिक प्रताड़ना, खर्चा-पानी बंद

शिकायतें दर्ज होने के बावजूद “मंत्री का बेटा” होने के कारण कार्रवाई ठप

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का ढोल पीटने वाली कांग्रेस सरकार बताए कि मंत्रीपुत्र पर कार्रवाई कब होगी? क्या कांग्रेस सरकार महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों पर भी राजनीतिक चश्मा लगाकर निर्णय लेती है?

संजीव कटवाल ने कहा कि भाजपा और प्रदेश की जनता मंत्री-पुत्र पर लगे गंभीर आरोपों पर चुप्पी को बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को तुरंत इस मामले में स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस "सृजन कार्यक्रम" के तहत शिमला में संवाद आयोजित, संजना जाटव ने पर्यवेक्षकों सहित किया ठियोग का दौरा

Fri Nov 28 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत आज शिमला में महत्वपूर्ण संगठनात्मक विमर्श एवं संवाद आयोजित किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला शिमला प्रदेश प्रभारी, माननीय सांसद संजना जाटव ने ऑल इंडिया कांग्रेस द्वारा प्रदेश के लिए नामित वरिष्ठ प्रेक्षकों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम […]

You May Like

Breaking News