एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों की हड़ताल के कारण आज मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच आईजीएमसी शिमला में मरीजों के लिए निःशुल्क लंगर चलाने वाले समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी ने पत्रकार वार्ता कर अस्पताल में उत्पन्न हालात पर चिंता जताई।
सरबजीत सिंह बॉबी ने दोनों पक्षों से आग्रह किया कि वे आपसी वार्ता के लिए आगे आएं; उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मध्यस्थता के लिए पूरी तरह तैयार हैं, ताकि जनहित में समाधान निकल सके।
सरबजीत सिंह बॉबी ने कहा कि एक मरीज और डॉक्टर के बीच हुई झड़प अब प्रदेश के हजारों मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।

उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इस मामले को संवाद और संवेदनशीलता के साथ सुलझाया जा सकता है, बशर्ते किसी भी पक्ष का अहम आड़े न आए।
उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की हड़ताल को गैरकानूनी करार देते हुए कहा कि जनसेवा से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं का ठप होना किसी भी सूरत में उचित नहीं है।
बॉबी ने याद दिलाया कि आईजीएमसी प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है, जहां दूर-दराज़ क्षेत्रों से गंभीर रोगी इलाज के लिए आते हैं और पिछले तीन दिनों से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
समाजसेवी ने कहा कि मौजूदा हालात में घटना में शामिल दोनों पक्षों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आगे बढ़कर समझौता करना चाहिए, ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित न हो और जनहित सुरक्षित रह सके।







