IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

गज़ब- बिलासपुर में दूसरी बार “चिट्टे” के साथ पकड़ा गया “पुलिस कर्मी”, “विद्युत बोर्ड कर्मचारी” भी “गिरफ्तार”

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, बिलासपुर
बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुंगल में नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक पुलिस कर्मी और एक विद्युत बोर्ड कर्मचारी को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2.85 ग्राम चिट्टा और ₹17,500 नकद बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, एसएचओ सदर राजेश पराशर के नेतृत्व में सदर पुलिस टीम ने सुंगल में नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक कार (HP-EE 3132) को जांच के लिए रोका गया। वाहन में सवार दो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से चिट्टा बरामद हुआ।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल और सुरेंद्र, निवासी बगी-बिनौला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विशाल विजिलेंस विभाग में चालक के पद पर कार्यरत है और इससे पहले भी चिट्टे के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं, दूसरा आरोपी सुरेंद्र विद्युत बोर्ड कर्मचारी बताया जा रहा है।
इस संबंध में शिव चौधरी, एएसपी बिलासपुर ने बताया कि पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है, जिनमें एक पुलिस कर्मी और दूसरा विद्युत बोर्ड का कर्मचारी शामिल है। उन्होंने कहा कि मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
एएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा और किसी भी स्तर पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह कार्रवाई बिलासपुर जिला में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

अर्की में आधी रात आग का तांडव, 8 साल के बच्चे की मौत, 10-15 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

Mon Jan 12 , 2026
एप्पल न्यूज़, अर्की सोलनअर्की के निचले मेन बाजार में बीती रात करीब 1 बजे अचानक लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया। चंद ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई दुकानें धू-धू कर जलकर राख हो गईं। […]

You May Like

Breaking News