IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

NJHEP में कोरोना वायरस से बचाव हेतु हैल्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन

IMG_20220803_180211
IMG-20220915-WA0002
IMG-20220921-WA0029
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
एसजेवीएन अपने कर्मचारियों एवं आसपास के स्थानीय क्षेत्र को अपना एसेट मानती है और समय-समय पर इनके सामाजिक-सुरक्षा एवं निवारण हेतु इस प्रकार के जागरूकता अभियान को जन-सामान्य तक पहुंचाने का निगम का प्रयास लगातार जारी रहता है । इसी को मद्देनज़र रखते हुए नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों/अधिकारियों के लिए आज दिनांक आज 6 फरवरी] 2020 को सम्मेलन कक्ष] झाकड़ी में कोरोना वायरस से बचाव हेतु हैल्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ परियोजना प्रमुख श्री आर0सी0नेगी ने किया ।

\"\"


इसी परिप्रेक्ष्य में प्रोजेक्ट अस्पताल में कार्यरत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रूपेश पारपे एवं चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रणय सूद ने कोरोना वायरस के लक्षण और इसके कारणों की विस्तार से जानकारी उपस्थित कर्मचारियों/अधिकारियों को दी और इस वायरस से कैसे बचाव हो सकता है इसके बारे में उन्होंने बताया । मुख्यतः उन्होंने कोरोना वायरस के लिए किस प्रकार का उपचार और जागरूक होना चाहिए इस पर सलाईड एवं वीडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । इस सत्र में दौरान पूछे गए सवालों के जबाव से संतुष्ट भी किया गया ।
इसी कड़ी में कल दिनांक 05 फरवरी] 2020 को स्टेशन स्थित विद्युतगृह के अनुरक्षण कार्यों में कार्यरत विभिन्न कामगारों के लिए भी हैल्थ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ताकि वह भी समय रहते अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रह सकें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सके । कामगारों को यह भी बताया गया कि इस बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि जागरूक बने रहना है ।
इस कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विभाग के सौजन्य से किया गया ।

Share from A4appleNews:

Next Post

कांग्रेस सेवादल के महासचिव रामजी लाल जी के निधन पर कांग्रेस सेवादल ने व्यक्त की संवेदनाएं

Fri Feb 7 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के महासचिव रामजी लाल जी के निधन पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल संवेदनाएं व्यक्त करता है।  रामजी लाल के निधन से कांग्रेस सेवा दल परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती।  प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महिला संगठक ज्योति […]

You May Like

Breaking News