IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

एक्टिव केस फाइंडिंग के तहत तीसरे दिन सिरमौर में 81,250 लोगों की स्क्रीनिंग की- परूथी

1
IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, सिरमौर(डॉ प्रखर गुप्ता)

कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। अभियान के तीसरे दिन 81,250 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद जिला में अभी तक 1,87,272 लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

\"\"

इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ आर के परुथी ने बताया की अभियान के अंतर्गत जिला के धगेड़ा खंड में 15,186 और पच्छाद खंड में 14,067 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसी प्रकार, राजपुर खंड में 29,044, संगड़ाह खंड में 10,700 और शिलाई खंड में 12,253 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।
उन्होंने बताया की जिला सिरमौर मे इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला व पुरुष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य के सदस्य एक दल के रूप कार्य कर रहे हैं, जिनमें आशा कार्यकर्ता भी घर-घर जा कर हरेक व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री व स्वास्थ्य की जांच कर रही है। सर्वे का कार्य सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच किया जा रहा है। टीम के सदस्यों को मास्क व हैंड सेनेटाइजर्स उपलब्ध करवाए गए हैं और उन्हें पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

रेलवे ने आइसोलेशन में बदले 2500 कोच, आपात स्थिति के लिए तैयार हुए 4000 आइसोलेशन बिस्तर

Tue Apr 7 , 2020
एप्पल न्यूज़, ब्यूरो कोविड 19 से पार पाने के प्रयासों में सहयोग देने के क्रम में भारतीय रेलवे अपनी पूरी ताकत और संसाधन लगा दिए हैं। इतने कम समय में उसने अपने 5,000 कोच को आइसोलेशन (एकांत) कोच में तब्दील करने के शुरुआती लक्ष्य में 2,500 कोच के साथ आधा लक्ष्य हासिल कर लिया है। लॉकडाउन […]

You May Like

Breaking News