एप्पल न्यूज़, चमन शर्मा आनी
आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि कोविड -19 से निपटने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है । आनी विधानसभा क्षेत्र के 2500 प्रवासी मजदूरों को राशन बांटा गया जिसमें 450 परिवार शामिल है । उन्होने कहा कि लॉकडाउन के समय किसी भी मजदूर या प्रवासियों को राशन की कमी नहीं होने दी गई ।
वहीं उन्होने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठनो ने आगे आकर इस विपदा के समय में सहयोग कर रही है । आनी विधानसभा क्षेत्र से अब तक 12 लाख से अधिक की धनराशि राहत कोष के लिए जमा हो चुकी है । हजारों के हिसाब से मास्क वितरित किए गए हैं जबकि मास्क बनाने के लिए कपड़ा भी बांटा गया है ।
उन्होने क्षेत्र में काम कर रहे कोरोना वॉरियर्स का आभार प्रकट किया है । वहीं जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर जो भी सरकार की तरफ से एहतियातन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनका सभी पालन करें ।
विधायक किशोरी लाल सागर ने आनी कॉंग्रेस अध्यक्ष चंद्रकेश शर्मा के उस बयान का पलटवार किया है जिसमें उन्होने कहा था कि विधायक कहीं नजर नहीं आ रहे । उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन का पालन करते हुए जनता की सेवा कर रहे हैं ।पर एक दिन की हवाहवाई बातें ना करें आनी कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्र केश शर्मा वे बताऐं की आपनें ने कितनें गांवों में राशन दी केवल मास्क वान्टने से कुछ नहीं होता इसके लिए जनता के बीच मे जाना पडता हैं।