निरमंड के गांव जाओं में एक वरिष्ठ नागरिक कोरोना पाॅजीटिव

एप्पल न्यूज़, आनी

कुल्लू जिला के निरमंड क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। वह परिजनों सहित हाल ही में दिल्ली से लौटा था। ये सभी लोग एक अलग एवं खाली मकान में क्वारंटीन किए गए थे।
जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि रविवार को प्राप्त कुल्लू जिला के सैंपलों की रिपोर्ट में एक व्यक्ति पाॅजीटिव पाया गया है। राहत की बात यह है कि उक्त व्यक्ति उसके परिजनों सहित पहले से ही क्वारंटीन पर रखा गया था। जिलाधीश ने बताया कि निरमंड क्षेत्र के गांव जाओं का यह 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक 19 मई को अपने परिजनों सहित दिल्ली से अपने पैतृक गांव पहुंचा था। इस पूरे परिवार को होम क्वारंटीन किया गया था। उक्त व्यक्ति की धर्मपत्नी, बेटे और बहू की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जिलाधीश ने कहा कि कुल्लू जिला में 20 मई को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था लेकिन, 30 मई को उसकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने से कुल्लू जिला कोरोनामुक्त हो गया था। अब निरमंड क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है। डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर जिला के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। जिला से अब तक कुल 1135 सैंपल भेजे जा चुके हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

कर्फ्यू में सुबह 6 से सायं 8 बजे तक छूट, प्रदेश भर में बसें चलेंगी, पास की भी जरूरत नहीं

Sun May 31 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमलाराज्य सरकार ने कर्फ्यू में सुबह 6 से सायं 8 बजे तक छूट देने का निर्णय लिया है, ताकि आम लोगों को सुविधा मिल सके। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस […]

You May Like

Breaking News