60 ग्राहकों के साथ शिमला में 12 से सशर्त खुलेंगे होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा, मन्दिर अभी बन्द -डीसी

एप्पल न्यूज़, शिमला

कोरोना महामारी के चलते बन्द पड़ा होटल कारोबार अनलॉक -1 के दूसरे सप्ताह में खुलने जा रहा है। प्रदेश सरकार जे आदेश पर जिला शिमला में कल से यानी शुक्रवार से होटल व्यवसाय से जुड़े लोग अपने होटल खोल पाएंगे।

\"\"

इस सम्बंध में वीरवार को पर्यटन विभाग की ओर से डीसी शिमला को एसओपी मिल चुकी है जिसके बाद डीसी शिमला अमित कश्यप ने होटल कारोबारियों को सशर्त होटल खोलने की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस के चलते फिलहाल जिला शिमला में सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बन्द रहेंगे।

डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि अनलॉक -1 में केंद्र सरकार के आदेश पर सभी तरह की व्यवसायिक गतिविधियां खोलने के आदेश दिए थे लेकिन राज्य सरकार ने होटल और मंदिरों को खोलने से पहले सम्बंधित विभाग से एसओपी मिलने के बाद खोलने को कहा था। जिसके चलते वीरवार को उन्हें पर्यटन विभाग से एसओपी मिल चुकी है और अब जिला शिमला में सभी तरह के होटल सशर्त छूट के साथ खुल सकेंगे।

उन्होंने कहा कि होटल,रेस्टोरेंट, ढाबा,हलवाई दो तिहाई ग्राहक के साथ यानी कुल कैपेसिटी का 60 प्रतिशत के साथ ग्राहकों को बिठाने की अनुमति दी गई है। साथ ही ग्राहक की सुरक्षा से लेकर खुद और काम करने वाले लोगों के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी है उसका पालन करने के निर्देश दिए गए हैं ।

डीसी ने कहा कि अनुमति मिलने के बाद इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा साथ ही हैंड सेनेटाइजर से लेकर पीपीई किट पहनना भी जरुरी होगा ताकि किसी तरह से इस संक्रमण से बचा जा सके।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला में अभी सभी तरह के धार्मिक संस्थान बन्द रहेंगे जब तक भाषा एवं संस्कृति विभाग से एसओपी नहीं मिल जाती है। उन्होंने बताया कि धार्मिक संस्थानों में किस तरह से सोशल डिस्टेंस का पालन करना है उस बारे में सभी धार्मिक गुरुओं के साथ चर्चा की जाएगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

Thu Jun 11 , 2020

You May Like

Breaking News