एप्पल न्यूज़, निरमंड
अंतरराष्ट्रीय छठा योग दिवस 21 जून को पूरे विश्व में मनाया गया ।भले ही पूरा विश्व आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है फिर भी भारत में इसकी अनोखी झलक देखने को मिली । करोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए सामाजिक दूरी बरतने से ही इसे निजात मिल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से जिले के सभी विकास खंडों में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।

निरमंड खंड की ग्राम पंचायत चायल के युवा मंडल सगोफा में योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विशेष तौर पर जिला कुल्लू के भाजपा किसान मोर्चा के सचिव नरोत्तम ठाकुर मौजूद रहे।
राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी मदन सांवरिया ने सभी को योगा टिप्स बताए और योग के महत्व को समझाया गया और योग किस तरह से हमारे शरीर को स्वस्थ एवम् फिट रखता है के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।
वहीं युवा मंडल सगोफा के सदस्य पप्पू ने भी सूर्य नमस्कार की 12 विधा सहित अन्य सूक्ष्म योग करवाए गए । कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ध्यान रखा गया।इस मौके पर अदिति,कविता,सृष्टि,एंजेल,समिति, शिवानी, गुनु,किरण कुमारी,रीना देवी, चांद कुमारी, बिंटि, रंजु कुमारी,सुनील ठाकुर,हर्षित,सूरज कुमार,प्रदीप कुमार,देवेन्द्र ठाकुर,दिवेश,अक्षय ठाकुर,मनीष कुमार, रविन्द्र, पप्पू ठाकुर,अशोक कुमार, योगू ठाकुर, प्रीतम ठाकुर मौजूद रहे।